बामनिया हत्याकांड :: महिला का नही रिश्तों का हुआ था कत्ल; आरोपीगण पुलिस गिरफ्त मे

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया / सलमान शेख / झाबुआ Live

झाबुआ जिले के बामनिया मे हुऐ हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है पुलिस आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है लेकिन हम अपने सूत्रों के अनुसार खबर को ब्रेक कर रहे हैं जिसके अनुसार बामनिया में परसों गोली मारकर जिस महिला नर्मदा बाई की हत्या की गयी थी उसकी साजिश खुद महिला के बेटे रवि ओर बहु राखी ने रची थी इस साजिश मे मृतक महिला के बेटे रवि का धार जिले का अमझेरा निवासी साला हेमराज शामिल था.. साजिश को अंजाम भी हेमराज ने गोली चलाकर दिया था .. सूत्रों के अनुसार मृतक के बड़े बेटे रवि की पत्नी राखी की पहली शादी गुजरात में कही हुई थी जो करीब 3 साल बाद टूट गई थी जिसके बाद आरोपी रवि अपनी रिश्तेदार राखी को पत्नी बनाकर बामनिया ले आया था मगर नर्मदा बाई ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया ओर बेटे बहु को अपने घर पर वैसे भी मना कर दिया और बामनिया में किराए से जब वे रहने लगे तो मकान मालिकों को भी निकालने को कहा जिसके बाद बेटा रवि अपनी पत्नी को लेकर पीथमपुर मजदूरी करने चला गया और वहां अपने साले हेमराज से अपनी मां के बारे में शिकायत की इससे नाराज होकर हेमराज ने मोबाइल पर बात कर पहले नर्मदा बाई को समझाने की कोशिश की इस दौरान नर्मदा बाई और हेमराज की गरमा गरम बहस भी हुई और उसके बाद बताया जाता है कि बेटे ने भी नर्मदा बाई को बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी .. सूत्रों के अनुसार घटना के दिन हेमराज बाइक से आया ओर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया .. पुलिस ने हत्या मे इस्तेमाल किया गया 32 बोर का पिस्टल भी बरामद कर लिया है ओर मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले मे पुलिस हेमराज का रिमांड लेने का प्रयास करेगी ताकी मामले मे ओर विवेचना की जा सके ।