पिताजी का सपना साकार होने पर मुझे गर्व महसूस हुआ- विधायक भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
मेरे पिताजी स्व सांसद दिलिपसिंह भूरिया का सपना था कि तारखेड़ी के ग्रामीणों के खेत हरे भरे रहे, यहां के किसान खुशहाल हो। आज मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि आज मेरे स्वर्गीय पिताजी का सपना साकार हो रहा है। आगे भी कालामोड़ा, बोलासा और खाकरिया परियोजना स्वीकृत करवाएंगेऔर सपना पूरा कर अंचल को हरा भरा करेंगे। यह बात पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने तारखेड़ी तालाब सिचाई परियोजना के उद्घाटन अवसर पर कही। इस दौरान वरिष्ठ नेता अंबालाल मेहता ने कहा कि जब से मप्र में भाजपा सरकार आई है तब से क्षेत्रीय विधायक लगातार विकास और क्षेत्र में सिंचाई परियोजना के माध्यम से खेत में पानी पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री चाहते है प्रदेश का किसान संपन्न हो, क्योंकि वे किसान पुत्र है। कार्यकम में मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जल संसाधन के एसडीओ डामर, लेखन जानी, मंडल महामंत्री कुलदीपसिंह, लिम्बा वसुनिया गेंदालाल संरपच सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।