टू-लेन-फोर लेन सडक़ बनने की बात निकली सिर्फ “अफवाह”

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया-सारंगी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन को भेजा गया है प्रस्ताव लेकिन सर्वे के कोई आदेश अभी नहीं है। नगर में यह चर्चा जोरों से चल रही की रायपुरिया होकर एक नहीं सडक़ जल्द बनाइ जाने वाली है कोई कह रहा की रायपुरिया तिराहे के समीप से होकर सारंगी तक टू-लेन सडक़ गुजरेगी तो कोई कह रहा कि देवास-झाबुआ के लिए सारंगी व्हाया रायपुरिया होकर कल्याणपुरा की ओर फोर लेन सडक़ बनाने का सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन जब इन बातों की तहकीकात की गई तो यह बाते अफवाह निकली। दरअसल इन अफवाह के कारण रायपुरिया के जामली रोड के किनारे बने मकानों के रहवासियों को इस बात की चिंता सताने लगी थी लेकिन यह मात्र एक अफवाह निकली फिलहाल जामली रोड से अभी कोई सडक़ नहीं बनाई जा रही है। लेकिन प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत रायपुरिया से सारंगी तक सडक़ को चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव जरूर शासन की और भेजा गया है फिलहाल शासन की और से यहां किसी प्रकार के कोई सर्वे के आदेश नहीं मिले है। लेकिन रायपुरिया में अफवाहों का बाजार जरूर गर्म हो रहा है यहां से कोई देवास-झाबुआ फोरलेन का काम शुरू होने की बात कह रहा तो कोई सारंगी से व्हाया रायपुरिया पुलिस थाने के पीछे की और से फुलमाल (झाबुआ) तक टू-लेन सडक़ बनाए जाने की बात कहता नजर आ रहा है लेकिन हम आपको यह बता दे की ये सभी एक अफवाह है। अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाए। हालांकि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के सब इंजीनियर अशोक तिवारी ने यह स्पष्ट किया है कि रायपुरिया से सारंगी की सडक़ को चौड़ीकरण के लिएप्रस्ताव जरूर शासन को भेजा गया है लेकिन अभी तक यहां किसी प्रकार के सर्वे के कोई आदेश नहीं है। मध्यप्रदेश सडक़ प्राधिकरण उज्जैन के आर के जैन का कहना है की बदनावर से व्हाया पेटलावद-थांदला,लिमड़ी होते हुए गुजरात की ओर जाने वाली सडक़ के लिए उनकी ओर से इसे नेशनल हाइ-वे घोषित करवाने के लिए प्रयास जरूर किए जा रहे हैं। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग की ओर से इंजीनियर के एसके यादव ने भी रायपुरिया होकर किसी प्रकार की सडक़ के सर्वे या प्रस्ताव नहीं बनाए जाने की बात कही है। इन आधिकारिक पुष्टियों से यह स्पष्ट है कि फिलहाल रायपुरिया न तो टू लेन सडक़ और नहीं कोई फोरलेन सडक़ बनेगी। यह महज एक अफवाह थी।