नाली निर्माण नहीं, गंदा पानी फैल रहा सडक़ पर रहवासियों की बढ़ी परेशानी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के मुख्य चौराहे पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की मजाक उड़ाई जा रही है। स्टेट हाईवे नंबर 18 पर पेटलावद नगर में थांदलारोड पर घरों का गंदा का पानी रोड पर आ रहा है लेकिन जवाबदार ध्यान देने को तैयार नहीं है। नगर परिषद का कहना है कि इगलदीप कंपनी को नाली निर्माण करवाना था। इगलदीप कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आमजनता ने सहयोग नहीं दिया तो यहां निर्माण होने वाली नालियां करड़ावद ग्राम में बना दी गई। अधिकारियों की इस मनमानी का खामियाजा आमजन उठा रहे है। मुख्य चौराहे और मुख्य मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है जिसकी बदबू से आमजन का रहना मुश्किल हो गया है। वार्ड 1 की पार्षद किरण शुक्ला का कहना है कि हमारे द्वारा जनहित के इस मुद्दे को कई बार उठाया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में कंपनी की जवाबदारी है वह नाली निर्माण करे। रहवासी गोपाल काग का कहना है कि हमारे घर में बदबू का अंबार रहता है यहां रहना मुश्किल हो गया है। नाली के अभाव में सारा गंदा पानी हमारे घर के पास ही जमा हो गया है, जिस कारण मच्छरों और बदबू से रहना मुश्किल हो रहा है। रहवासी भूपेंद्र राठौड का कहना है कि गंदा पानी एक एंलाट में एकत्रित हो रहा है, जिस कारण यहां दलदल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है यहां कई बार पशु भी फंस चुके है फिर भी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। इस संबंध में इगलदीप कंपनी के मैनेजर कवि का कहना है कि हमारे पास कोई आदेश नहीं है पूर्व में यहां नाली आई थी किन्तु स्थानीय समस्या होने से अन्यत्र निर्माण कार्य हो गया। इस संबंध में हमारे पास फिलहाल कोई आदेश नहीं है।