नकाबपोश चोरों का चार घरों पर चोरी का प्रयास

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नकाबपोश चोरों ने बनाया चार घरों को निशाना बनाया। ग्राम के बीचों बीच एक साथ हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात तीन सूने मकानों के साथ साथ एक रहवासी मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। माताजी मंदिर के समीप रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरूवार की रात लगभग 1 बजे तक अपने घर के सामने चल रहे गरबों में शरीक था, उसके बाद सोने के लिए अपने करीबी रिश्तेदार के यहां चला गया। सुबह घर आ कर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। शर्मा इस मकान में गुरूवार को ही चोरों ने पूरा घर खोजा, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा और वहां से चले गए।
दूसरी घटना थांदला बदनावर मार्ग पर अनिल शंकर लाल धाकड़ के मकान कोअपना निशाना बनाया। चोरों द्वारा मुख्य चेनल गेट का ताला तोडक़र अंदर घूसने का प्रयास कर रहे थे कि समीप ही रहने वाले गोपाल आंजना ने कुत्तों के लगातार भोंकने पर उनके मन में अनहोनी की आशंका हुई तब उन्होंने बाहर जा कर देखा तो चार नकाबपोश ताला तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थ। उन्होंने तत्काल अनिल धाकड़ मोबाइल पर सूचना दी। उसके बाद अंदर सुगबुगाहट होने से चोर वहां से भाग खड़े हुए। घटना के तत्काल बाद गोपाल ने 100 डायल को सूचना दी, किंतु पुलिस आने से पहले ही चोर वहां से भाग चुके थे। तीसरी घटना अशोक पटवा जो की किराना व्यवसायी होकर वर्तमान में इंदौर निवास कर रहे है उनके यहां हुई चोरी की घटना की जानकारी पड़ोसी व परिचितों ने उन्हें दी। तत्काल करड़ावद पहुंचे अशोक पटवा ने पूरे घर की छानबीन की तो मुख्य दरवाजे के साथ साथ अन्य 6 जगह के ताले टूटे पाए गए और पूरे घर का सामना गोदरेज अलमारी, बिस्तर पेटी,सूटकेश आदि को खंगाला किंतु वहां उन्हें कुछ नहीं मिलने के बाद वहां से भाग खड़े हुए। चौथी घटना माधव दास वैरागी के सूने मकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र अनाज की पेटी-अलमारी को अस्त-व्यस्त कर दिया। चार स्थानों पर हुई चोरी की घटना में एक भी स्थान से कुछ भी ले जाने में चोर सफल नहीं हो सके।