कलेक्टर रोहित सिंह रहे झकनावदा के दौरे पर; किया निरीक्षण …

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा
आज जिला कलेक्टर झकनावदा क्षेत्र के दौरे पर रहे यहां उन्होंने निरीक्षण किया। झकनावदा _जिला कलेक्टर झकनावदा श्रैत्र के भ्रमण के दौरान झकनावदा सहित आस पास आसपास की ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न विभागों मैं निरीक्षण किया सर्वप्रथम जिला कलेक्टर द्रारा बालक प्राथमिक विद्यालय का निरिक्षण किया विघालय की मे बच्चो के पङने की सुविधाओं के साथ खेल संगीत कंप्यूटर आदि व्यवस्था से अभिभूत होकर जिला कलेक्टर ने विद्यालय के प्रभारी और स्टाफ की प्रशंसा की ! विद्यालय की सुविधा एवं व्यवस्था से संकुल प्राचार्य चौरसिया जी एवं जन शिक्षक पूनम चंद कोठारी ने अवगत करवाया साथ ही शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एवं डीपीसी को निर्देशित करते हुए कहा जिले के हर विद्यालय को इस प्रकार से बनाया जाए निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ङिपीसी प्रजापति जी तहसीलदार जनपद सीईओ बिईओ एवं बिआरसी, बीएमओ डाक्टर एमएल चौपड़ा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिंघेश्वर का किया दौरा । प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिंघेश्वर धाम का दौरा कर कलेक्टर रोहित सिंह ने दर्शन लाभ लिया एवं जिला कलेक्टर ने बताया सिंघेश्वर धाम में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं यह का भी रमणीय तीर्थ स्थल है