451.50 मीटर क्षमता वाला माही डैम लबालब हुआ, सीजन में पहली बार खोला डैम का गेट

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

इस क्षेत्र की जीवनदायिनी माही नदी पर लाबरिया में बना माही बांध में 2 दिनों से हुई तेज बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया है। 451.50 मीटर क्षमता वाला बांध पूरी तरह लबालब भर जाने से बांध का एक गेट शुक्रवार रात्रि 9 बजे खोला गया था। जिसे आज शाम 4 बजे बंद कर दिया गया। पिछले दिनों कम बारिश होने के कारण डैम नहीं भरने से किसान वर्ग चिंतित था। लेकिन मानसून के जाते जाते हुई अच्छी बारिश से डैम लबालब भर गया। माही परियोजना के एस. डी. ओ. एम. एस. कुरेशी ने बताया इस डैम से लगभग 22663 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती हैं और रबी के सीजन में नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा।