गुरुकुल एकेडमी में मनाया गया प्रवेश उत्सव, चेयरमैन बोले- बच्चों को खूब पढ़ाओ, खूब बढ़ाओ

- Advertisement -

सलमान शैख़@पेटलावद
देश की प्रगति में मानव संसाधन का विशेष महत्व है, विश्व में जो भी देश विकसित है वह इसी लिए सर्वशक्तिमान है कि वहां प्रत्येक नागरिक पढ़ा-लिखा है। अगर हमारे देश को भी विश्व में सिरमोर बनाना है, तो उसके लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित बनाना जरुरी है और इसके लिए उन गरीब बच्चों की ओर ध्यान देने की विशेष जरुरत है। जो कि आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है या पढ़ नहीं पाते है। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका होती है।
यह विचार गुरुकुल अकादमी पेटलावद के चेयरमैन आकाश चौहान ने कही। सोमवार को यहां नवीन शैक्षणिक सत्र भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर बच्चों के आगमन पर विद्यालय स्टाफ ने प्रार्थना सभा प्रस्तुत की जिसका विशेष आकर्षण शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती रही। सभा पश्चात माता सरस्वती के चरणों मे नमन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन आकाश चौहान ने अपने आदर्श सम्बोधन के साथ बच्चो और विद्यालय के समस्त शिक्षक और बच्चो को प्रोत्साहन व दिशा प्रदान की l उन्होंने शिक्षको से कहा बच्चों को खूब पढ़ाओ और खूब बढ़ाओ। वही विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विन त्रिवेदी ने गुरुकुल में सभी को अपना पूरा योगदान देने तथा सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी व छात्र अनुशासन का संबोधन
दिया l विद्यालय का आदर्श संकल्प जो गुरुकुल का मुख्य उद्देश्य विराट लक्ष्य, महान व्यक्तित्व, सँस्कारित शिक्षा को ध्यान मे रखते हुए बच्चो को तिलक लगाकर तथा ग्रीटिंग कार्ड देकर माता सरस्वती वंदना करते हुए विद्यालय परिसर में प्रवेश कराया तत्पश्चात बच्चो ने हवन मे आहुति देकर कक्षाओ में
प्रवेश l उसके बाद विद्यालय के आकर्षण का केंद्र रहा कक्षा नर्सरी के बच्चो को उनके जीवन का प्रथम शब्द ॐ लिखते हुए , साथ ही LKG से कक्षा 2 के बच्चो ने अपने हाथों के छाप के साथ अपने सत्र का शुभारम्भ किया l वही कक्षा तीसरी से नवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने हस्ताक्षर के साथ अपने नवीन सत्र का प्रारम्भ किया l