एसडीएम ने गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बैठक कर बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर एसडीएम सीएस सोलंकी ने एक नई पहल प्रारंभ की। आयोजन में केवल प्रशासन ही नहीं जनता का भी पूरा सहयोग रहे। इसके लिए एक नई समिति बनाई गई जो कि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की देखरेख करेगी और कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। इसके लिए नवाचार करते हुए प्रशासन की ओर से 6 लोग और जनता की ओर से 6 लोगों को जोडक़र समिति बनाई गई, जो की राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजन में सहयोग करेंगे। समिति में एसडीएम सीएस सोलंकी, तहसीलदार गरवाल, सीईओ यादव, सीएमओ एलएस डोडिया, टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर, वही जनता की ओर से पूर्व नप अध्यक्ष विनोद भंडारी, मनोहर लाल भटेवरा, नप उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, जितेंद्र मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड, वीरेंद्र भट्ट,मनोज जानी और मनोज पुरोहित को शामिल किया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय जनपद सभाकक्ष में बैठक का आयोजन एसडीएम सीएस सोलंकी की अध्यबता में किया गया जिसमें समिति गठन के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें पर्व को उत्साह के साथ मनाने के लिए चर्चा की गई और विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हे जवाबदारी सौंपी गई विभिन्न विभागों को अलग अलग व्यवस्थाओं की जवाबदारी दी गइ। इसके साथ ही आयोजन में सम्मान समारोह के लिए तीन क्षेत्र सामाजिक क्षेत्र, क्रीड़ा और साहसिक कार्य के क्षेत्र में सम्मानित करने की योजना बनी, जिसके लिए समिति बना कर दायित्व सौंपे गए। इस मौके पर एसडीएम सोलंकी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे की गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराया जाए और सभी कार्यालयों पर एक दिन पूर्व विद्युत सज्जा की जाए। इसके साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर गैस गुब्बारे की व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया उपस्थित रहेगी। बैठक में एसडीओपी आरएस अवास्या नारायण भारतीय, जितेंद्र कटकानी, लायंस क्लब अध्यक्ष अनिल शर्मा, हरीश राठौड़, दीपक राठौड़, विनोद सोलंकी, देवेंद्र पुरोहित, जाधव मेडम, योगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।