अभिभाषक नैशनल मेगा लोक अदालत में अधिक प्रखरणों का करे निराकरण : अपर सत्र न्यायाधीश अलावा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आगामी 9 दिसंबर शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल मेगा लोक अदालत में सभी अभिभाषकों को पक्षकारों के साथ मिलकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर करना है और नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करना है। उक्त बात पेटलावद न्यायालय परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अपर सत्र न्यायधीश एएस अलावा के द्वारा कहीं गई। आगामी 9 दिसंबर को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राथिकरण के अध्यक्ष बीपी तिवारी के निर्देश पर पेटलावद न्यायालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक को पेटलावद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनिल कुमार चौहान और सूर्यपालसिंह राठौर के द्वारा भी संबोधित किया गया। उपस्थित अभिभाषकगणों के माध्यम से मेगा लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पक्षकारों को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पेटलावद अभिभाषक संघ के समस्त अभिभाषक मौजूद थे।