माही नहर हुई क्षतिग्रस्त, किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा सिंचाई का पानी

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माही नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोडऩे का क्रम प्रारंभ कर दिया गया है। बोड़ायता सारंगी क्षेत्र में मंगलवार को नहरों से पानी पहुंचा जिससे किसानों के चेहरे खिल गए किंतु दूसरी और नहरों में सफाई का अभाव और टूट-फूट के कारण पानी का अपव्यय भी हो रहा है। किसानों का कहना है कि हमारे द्वारा पूर्व में ही नहरों की रिपेयरिंग और साफ सफाई की मांग की गई थी किंतु विभाग व संस्थाओं द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। गेहूं और चने की फसल में सिंचाई के समय टूटी नहरों और साफ सफाई के अभाव के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि नहरों की साफ सफाई और रख रखाव के नाम पर लाखों रुपए का बजट आता है किंतु इस और कोई भी ध्यान नहीं देता है।