सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली अत्याधुनिक वातानुकूलित एंबुलेंस की सौगात

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली से लैस एम्बुलेंस की सौगात शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई। जिसको ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सेलेक्सी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामुदायिक केंद्र का स्टॉफ उपस्थित रहा। प्रतिदिन औसतन 100 ओपीडी वाले मेघनगर स्थित सीएचसी को शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस प्रदान की गई। एएलएस एम्बुलेंस सुविधा को क्षेत्र के गंभीर मरीजों के लिए एक वरदान है। डॉ वर्मा ने बताया कि इस एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है जिसमें वेंटीलेटर, पंप सेक्शन मशीन, ब्लड शुगर मशीन, ऑक्सीजन, डिफिब्लेटर समेत करीब 160 जीवन रक्षक दवाइयां मौजूद हैं। यही नहीं सीएचसी में तमाम ऐसे मरीज आते हैं जिनको झाबुआ या दाहोद ले जाना पड़ता है। यह एएलएस एंबुलेंस सुविधा न होने से जिला अस्पताल भेजना पड़ रहा था। अब इस सुविधा के आ जाने से ऐसे गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी सिद्ध होगी। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा, ईएमटी प्रदीप डांगी, ड्राइवर मोहित मेडा, झाबुआ सीएल निखिल मिश्रा, ईएमई अरविंद बिलवाल, शरीफ मोहम्मद मंसूरी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
)