मेघनगर व रंभापुर में नही होगा रावण दहन, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर केँ थाना प्रांगण में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में आज सर्वसम्मति से रावण दहन नही करने का निर्णय लिया गया।इस निर्णय पर बैठक में उपस्थित पत्रकार , नगर व ग्रामीण के गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों , व्यापारिक बंधुओ , गरबा समिति ,मंदिर समिति केँ प्रतिनिधियों केँ साथ सामाजिक संस्थाओं केँ सभी प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी सहमति दी बैठक में एसडीएम एलएन गर्ग , सीएमओ विकास डाबर, तहसीलदार शक्तिसिंह ने स्थानीय लोगो से इस बार दशहरे पर रावण दहन वाले दिन एकत्रित होने वाली भीड़ और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना पर स्थानीय लोगो से चर्चा की. पूरी चर्चा में आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की प्राथमिकता देखते हुए सभी ने एकमत होकर इस बात का निर्णय लिया कि इस बार रावण दहन नही होगा। इस बैठक मे नवरात्रि को लेकर शासन नई गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पंडाल की साइज बड़ा कर 30 बाय 45 फिट तक कर दी गई वही विसर्जन के 10 लोगो तक अनुमती दी गई है वही वह मां भक्ति के लिए 100 से अधिक श्रद्धालु सोशल डिस्टेसिग का पालक कर जुड़ सकते हैं। उपस्थित सभी लोगो से सहयोग की अपील की गयी। हीरालाल मालीवाड़, रुकमणी अहीरवाल, पत्रकार ,व्यापारी बंदूक ग्रामीण जन जन प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।