महागौरी की पूजा अर्चना से में जुटे शहर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा की जाती है। जिसमे विशेष महत्व के साथ आठवें दिन मां महागौरीए और नौवे दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है नवमी को मां की पूजा और हवन आदि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि में नवमी की पूजा का अलग महत्व होता है। मां दुर्गा की भक्ति से भरी अराधना आपके जीवन की हर मनोकामना पूरी करती है। और आपको धनधान्य से युक्त बनाती है। इसी तारतम्य में अष्टमी के महा आयोजन में प्रादेशिक समाजसेवी सुरेशचंद जैन, सीमा जैन, पुत्र जैकी जैन, पुत्री पूजा जैन व पूरा परिवार शंकर मंदिर उत्सव समिति का पांडाल में महागौरी की पूजा अर्चना में पहुंचा। रात्रि 9 बजे 108 दीपक की भव्य महाआरती आयोजित की गई। जिसमें सुरेशचंद्र जैन परिवार के साथ प्रादेशिक समाजसेवी राजेंद्र सिंह नायक (राजू भैया) भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी मां की आराधना में अपना समय बिताया । उत्सव समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान माताजी का गमछा डाल कर किया गया तत्पश्चात जैन द्वारा उत्सव समिति पांडाल के भव्य आयोजन एवं सुंदरता की तारीफ की गई। बालिकाओ द्वरा 108 दीपक की थाली सजाकर लाने पर प्रतियेक बालिकाओ को उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक वितरण किया गया। अष्ठमी के गरबो का श्री गणेश स्तुति कर प्रांरभ किया गया ।
अष्ठमी आयोजन में इस समाजसेवियों ने की शिरकत
मां की आराधना में शंकर मंदिर उत्सव पांडाल में समाजसेवी मोहनलाल मालवीय, राजेश,जगदीश पंडित, वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी, सचिन जोशी, निकलेश डामोर, दशरथ सिंह क_ा भूपेंद्र बरमडलिया, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नरेश प्रताप सिंह ठाकुर, मनीष कुमट, कीर्तिश जैन, उत्तम गहलोत, गोपाल व समाजसेवी कलसिंह भाभर, समाजसेविका सुशीला भाभर आरती भानपुरिया, गणेश महिला मंडल, प्रमोद कुमार तोषनीवाल, भरत मिस्त्री,महेश प्रजापत, डॉ लक्ष्मीकांत सोनी, प्रितेश भानपुरिया, सचिन प्रजापत, सचिन पांचाल, भय्यू बैरागी, भूपेश भानपुरिया व हिंदू रक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र मौर्य, प्रांजल मिस्त्री, अर्जुन डामोर सहित कई मां भक्त माताजी का आशीर्वाद लेने एवं गरबा खेलने के लिए गरबा पांडाल में उपस्थित रहे। अष्टमी पर प्रभावना पप्पू भैया मित्र मंडल द्वारा दी गई अल्पाहार के लाभार्थी डॉक्टर किशोर नायक एवं टीम रही देर रात तक चलता रहा जिसमें मां भक्तों ने आशीर्वाद का सरोवर किया। विशेष पूजा के जरिए मां महागोरी से भक्तो ने सौभाग्य और सुख की कामना पूजा की।
 कालरात्रि में पूजा अर्चना आरती का लाभ
कालरात्रि में आदि शक्ति मां काली को काले वस्त्र धारण करवाकर विकराल स्वरूप शृंगार किया गया। मां की आंखों में तेज और एक हाथ में खडक़ और खप्पर लिए मां की प्रतिमा ऐसे सुशोभित हो रही थी। मानो शत्रुओं का विनाश क्षण भर में ही कर देगी। नगर के समाजसेवी दिनेश पडियार एवं यश पडियार के परिवार द्वारा सर्वप्रथम मां काली की आराधना की गई। इसके बाद माता का श्रृंगार एवं 108 दीपक की महाआरती की गई। देर रात तक गरबा चलता रहा। शकर मंदिर उत्सव पांडाल में प्रत्येक गरबा खेलने वालों को पूजा के 6 खन के सेट प्रभावना प्रसादी में कृष्णा फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड अनिल दुबे द्वरा वितरीत किए गए। रात्रि में दर्शन व गरबा देखने व खेलने वाले भक्तों के लिए अल्पाहार एवं प्रसादी रितेश पडियार एवं नानूराम नायक के द्वारा दी गई। मन मोह लेने वाला गरबा देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें कई भक्तों में गरबो की प्रस्तुति देकर आसपास की जनता का मन मोह लिया।
देर रात तक कई समाजसेवी गरबा देखने व दर्शन लाभ लेने हेतु पहुंचे शंकर मंदिर
आस्था के विशाल केंद्र अति प्राचीन शंकर दुर्गा मंदिर कालरात्रि की रात नगर के कई समाजसेवी गरबे का आनंद एवं मां काली की पूजा अर्चना करने के लिए शंकर मंदिर पहुंचे। जिसमें प्रादेशिक समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन, पूजा जैन, समाज सेविका शकुंतला भट्ट, आरति भानपुरिया एवं कृष्णा फास्फेट से अनिल दुबे, उद्योगपति गौरव खंडेलवाल, पटेल, अलंकार धन गया, रितेश पडियार नानूराम नायक सहित कई धर्मा लंबी दर्शन का लाभ लेने हेतु शंकर मंदिर पहुंचे।