भाजपा महिला जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया ने की सांसद जीएस डामोर से मेघनगर में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर रेलवे स्टेशन झाबुआ, धार, अलीराजपुर जिले का एक मात्र सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जहां प्रतिदिन सैकड़ो अपितु हजारों यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। मेघनगर एक औद्योगिक क्षेत्र होने तथा समीपस्थ ही महातीर्थ मोहनखेड़ा, पिपलखुटा, तारखेड़ी, फुटतालाब होने से भी यहां हजारों लोग प्रतिदिन अपनि यात्रा ट्रेन से करते है। मेघनगर रेलवे स्टेशन पर कई मुख्य ट्रेनो का स्टापेज है जिससे झाबुआ जिले सहित आसपास के जिले के वासियों को यात्री करने में सुविधा होती है। लेकिन कुछ मुख्य ट्रेनों का स्टॉपेज आज भी मेघनगर रेलवे स्टेशन पर नही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। जिन मुख्य गाडियो का स्टापेज मेघनगर रेलवे स्टेशन पर नही है के लिये यात्रा करने हेतु यात्रियो को या तो मेघनगर से दाहोद जाना पड़ता है या रतलाम जाना पड़ता है। नगर सहित आसपास के यात्रियो की सुविधा की दृष्टि से भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया ने सांसद गुमानसिंह डामोर से दाहोद वलसाड गाडी 12930, अहमदाबाद हरिद्वार गाडी नं 19031, अहमदाबाद निजामुद्दीन गाडी नं 19263, बांद्रा अजमेर गाडी नं 22996 का स्टोपज मेघनगर स्टेशन पर करवाने हेतु मांग की गई। दाहोद से इंदौर जाने के लिए सुबह 8 बजे के लगभग एक लोकल मेमो गाडी दाहोद से इंदौर व्हाया बडऩगर होकर चलाई जाए। जो ट्रेन 11 बजे इंदौर पहुंचाए जिससे यात्रियों को कम व्यय व कम समय में अपने गतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। वलसाड से दाहोद चलने वाली ट्रेन जो वर्तमान में दाहोद तक ही है उस ट्रेन को भी रतलाम तक बढ़ाया जाए। जिससे लोकल यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त होगि। उक्त ट्रेन स्टॉपेज की मांग एवं अन्य ट्रेनों की सुविधा के लिए भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया एवं भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा ने रतलाम-झाबुआ के लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर से विशेष चर्चा की उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सूरज डामोर भी उपस्थित रही।सासंद गुमान सिंह डामोर ने मांग पत्र की अनुशंसा कर आश्वस्त किया जल्दी वे रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे।