भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं भगोरिया होली उत्सव : एसडीएम पराग जैन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
सोमवार को मेघनगर थाने मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी उत्सव भगोरिया होलिका दहन धुलेटी गल उत्सव एवं शीतला सप्तमी के आयोजन को लेकर नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण समाजसेवी तड़वी पटेल सरपंच रोटरी क्लब अपना नगर सुरक्षा समिति शांति समिति एवं मीडिया बंधुओं के साथ मेघनगर थाना क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई।बैठक में विशेष रूप से एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी मनोहर लाल गवली, तहसीलदार शक्ति सिंह ,थाना प्रभारी मेघनगर कौशल्या चौहान एवं जनपद सीईओ वीरेन्द्र रावत, नगर परिषद कार्यपालन अधिकारी विकास डावर उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अनुभाग अधिकारी मनोहर लाल गवली ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही उन्होंने रात्रि 12 बजे के पहले मुहूर्त के हिसाब से होलीका दहन करने की बात कही एवं पूर्णता सार्वजनिक स्थानों पर डीजे ण्प्रतिबंध के साथ मैत्रीपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की बात कही इसी तारतम्य में तहसीलदार शक्ति सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के पर्व भाईचारे से मनाने की बात कही एस डी एम पराग जैन नगर परिषद कर्मियों को आदेसीत किया कि प्रत्येक आयोजनों में पेयजल व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा एवं साफ.सफाई व्यवसथा व बाजारों में दुकानों को लगने की सुचारू व्यवस्था करें। ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस चौकी रंभापुर में भी मेघनगर थाना प्रभारी ने  शनिवार दोपहर में भ्रमण किया एवं नगर के  शांति समिति की बैठक में विशेष  बातों का ध्यान रखकर  सीसीटीवी कैमरा और अन्य विशेष शांति व्यवस्था का जायजा लेकर शांति समिति बैठक ली। बैठक का आभार मेघनगर  थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने माना।