बाल श्रमिकों से भरी पिक-अप हुई हादसे का शिकार, पांच गंभीर, जिम्मेदारों की उदासीनता पड़ रही भारी

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाना अंतर्गत मजदूरी के लिए अन्य शहरों की ओर गए बालकों से पिकअप भरकर आ रहे थे। उक्त वाहन में बाल श्रमिक लटके हुए थे तभी एक अन्य वाहन समीप से निकला तो उसकी रगड़ से वाहन में लटके पांच बालक घायल हो गए। सभी घायलों को नानपुर स्वस्थ केंद्र पर ग्रामीणजन लाये उक्त वाहन में ऐसे 50 से 60 बच्चे अलग अलग गांव के ठूंस-ठूंस कर बच्चे भरे हुए थे। जब उक्त घटना की सूचना बाल श्रमिकों के परिजनों को लगी तो वह स्वस्थ केंद्र पर पहुंचे सभी घायलों जिला हास्पिटल रेफर किया गया। नानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वही एक बाल श्रमिक से जब पूछा गया तो उसने कहा कि हमसे 30 रुपये किराया लेते है मिर्ची तुड़वाने के लिए हमे ले जाते है ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा है इसके पूर्व भी 40 बच्चे कुक्षी के आली में हुई दुर्गटना के बाद गम्भीर घायल हो गए थे और यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है और इन बाल श्रमिकों की ओर जिला प्रशासन सुध लेगा या यह यूं ही बिना रोकटोक चलता रहेगा।