प्लास्टिक सर्जरी शिविर रोटरी क्लब अपना के शिविर में होंगे नि:शुल्क होंगे प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन

- Advertisement -


भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में फिर दस दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का श्री गणेश 18 नवंबर से जीवन ज्योति हॉस्पिटल, रोटरी क्लब अपना,  कैथोलिक डायसिस झाबुआए व जिला प्रशासन के सहयोग से जर्मनी के डॉक्टर लगातार दस दिनों तक निशुल्क सेवाएं देंगे। जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर  फादर थॉमस ने बताया के पिछली बार दस दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया था, उस शिविर को शिखर तक पहुंचाने में सभी का सहयोग मिलता रहा। जर्मनी के 9 डॉक्टर्स व 3 असिस्टेंट के साथ हमारे यहा के डॉक्टरों से लेकर कर्मचारी तक इस शिविर में सेवाएं देंगे। जर्मनी से पधारे डॉक्टर वनीला डॉक्टर बारबरा स्थानीय जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर मारकुश एवं डॉक्टर तवर ने लगभग प्रथम दिन 80 मरीजों का स्कैनिंग कर चेकअप किया जिसमें से 47 को ऑपरेशन के लिए रोक कर 19 नवंबर से ऑपरेशन निशुल्क प्रारंभ किए जाएंगे। उक्त जानकारी रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री द्वारा दी गई।

जर्मनी के डॉक्टरों रॉड शो मेघनगर के सामाजिक संगठनों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

10 दिवसीय रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जर्मनी से भारत पधारे डॉक्टरों का शानदार स्वागत मेघनगर के सभी सामाजिक संगठन ने किया जिसमें झाबुआ चौराहे पर तेलगुनिया परिवारए सदर बाजार में बोहरा समाजएआजाद चौक पर उत्सव समिति विनोद बाफना मित्र मंडल, डॉक्टर एसोसिएशन डॉ लक्ष्मीकांत सोनी, साईं चौराहा पर साईं मित्र मंडल एवं हॉस्पिटल परिसर में फादर पीए थोमस हॉस्पिटल स्टाफ, बिशप हाउस पर फादर सिल्वेस्टर द्वारा शानदार स्वागत किया गया। झाबुआ जिले संस्कृति के अनुरूप स्वागत सम्मान पाकर जर्मनी से पधारे डॉक्टर अभिभूत हुए एवं उन्होंने धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व विनोद बाफना वरिष्ठ रोटेरियन बहादुर सिंह चौहान, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित मूथा, मांगीलाल नायक राजेश भंडारी, पंकज राका निलेश भानपुरिया, मनीष सोनी जयंत सिंघल, कयूम खान के साथ कई सामाजिक संगठन के समाजसेवी रोड शो में उपस्थित रहे।

 )