चर्च निर्माण पर ग्रामीणों ने ली आपत्ति, अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर तहसील के ग्राम झापादरा में प्रोटेस्टेड ईसाई समुदाय द्वारा प्रार्थना स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण का ग्राम झापादरा के ग्रामीणों ने विरोध किया हे। निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण एसडीएम मेघनगर से मिले और आवेदन दिया। 

आवेदन में बताया झापादरा गांव के जयेश पिता सेवला भाबोर निवासी झापादरा व्दारा अपनी स्वयं की भूमि पर एक प्रोटेस्टेड ईसाई समुदाय का प्रार्थना स्थल चर्च का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगायास कि पैसों की लालच में यह निर्माण किया जा रहा है। जबकी गांव में सिवय जयेश भाबोर के परिवार के अन्य कोई व्यक्ति प्रोटेस्टेड ईसाई समुदाय से नही है। ईसाई समाज के प्रार्थना स्थल के निर्माण से गांव में रिती रिवाज, आदिवासी संस्कृति प्रभावित होगी इसलिए इस निर्माण को रोका जाना चाहिए। निर्माणकर्ता ने इस निर्माण की अनुमति भी ग्राम पंचयत, ग्राम के पंच व तड़वी से नहीं ली है। ग्रामसभा में भी अनुमति नहीं ली गई जिससे पेसा एक्ट का भी खुला उल्लंघन हो रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।