ग्रामीण क्षेत्र में दीप प्रज्वलित कर वीर सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर सैनिकों को किया याद

- Advertisement -

 भूपेंद्र बरमंडलिया@मेघनगर

दीपावली पर्व पर जहां एक तरफ पूरा देश उत्साह के माहौल में अपने परिवार के साथ खुशी मना रहा है। वहीं देश की सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं। भारत देश के साथ-साथ झाबुआ जिले के परिवारो के सैनिकों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। जिले के मेघनगर के ग्राम झाड़ की टोडी में दीपावली पर्व पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के पहले राष्ट्रीय गान करके शुभारंभ किया गया।शहीदों के नाम गांव में युवा महिला बुजुर्ग ने कैंडल मार्च का रैली निकाल कर,हजारों दीपक जलाकर शहीदों के नाम का समर्पित किया। भारत माता की जय वीर सपूत जिंदाबाद के नारों से पूरा ना मानो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने गलियों व सड़को पर उमड़ आया। सभी ने दीप प्रज्वलन कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर परबहादुर कछोटिया, प्रवीण घोती, सावन झाड़,पंकज घोती, सुनील झाड़, चंचल झाड़, राकेश झाड़, अग्नेश बाकलिया, अजय झाड़, प्रफुल्ल झाड़, बलवंत घोति मांगलसिंह झाड़, जसवंत सिंह झाड़, प्रहलाद घोती, बाबूलाल झाड़, बाबूसिंहझाड़ा, बलवंत हाडा, राहुल झाड़,भवेश घोति, सूर्या पटेल, धीरज घोति, संचालक प्रवीण नायक, आभार राजू नायक द्वारा किया गया।

 

)