कोविड-19 महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए पुलिस कर्मी दे रहे 24 घंटे ड्यूटी, लेकिन राजस्व अमला नदारद

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का आंकड़ा 800 तक पहुंच चुका है। प्रदेश के 27 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित है तो वही झाबुआ जिले से कुछ साल पहले अलग नया जिला बना अलीराजपुर भी बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गया। प्रदेश में 53 लोगों की मौत कोरोनावायरस के चलते हो चुकी है लेकिन मेघनगर राजस्व विभाग का अमला अपने कर्तव्य से विमुख होकर आराम पसंद जिंदगी इख्तियार कर अपने कर्तव्य से दूर भाग रहा हैं। वहीं पुलिस दिन/रात एक कर के देशभक्ति जनसेवा का फर्ज निभा रही है। राजस्व विभाग को यह समझना होगा कि क्या है। हमारी जिम्मेदारी कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक कोरोनावायरस से जंग लडऩे में चक्रव्यू बना चुके हैं, लेकिन मेघनगर व राजस्व विभाग के अमले के बीच की ठीक ढंग से पटरी नहीं बैठने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के प्लान को बे-पटरी करने में जुटे हैं। पिछले 2 दिनों पूर्व की रात मेघनगर थाना क्षेत्र के कई ग्रामों में अफवाह का दौर चला था जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर पूरा विभाग एक मशीन और रोबोट की तरह 24 घंटे मांडली, झायडा बॉर्डर, बडावली, गुर्जरपाड़ा, बारह टोडी, रंभापुर ग्रामीण एरियो में कार्य करता रहा, लेकिन झाबुआ जिला मुख्यालय से मेघनगर राजस्व को चलाने वाला राजस्व विभाग का अमला कहीं भी दिखाई नहीं दिया । सिर्फ 5 मिनट के लिए मेघनगर में मस्जिद वाले एरिया में समझाइश देकर पुन: घर लौट गए ना ही ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली न ही शहरी क्षेत्रों में। अफवाह वाली रात तो ठीक अगले 2 दिनों तक इस बारे में मुनादी कराना भी वाजिब नहीं समझा। प्रधानमंत्री मोदी के लॉक डाउन-2 की घोषणा होने के बावजूद भी आज तक मुनादी नहीं कराई गइ। ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों से मार्केट खुले या नहीं खुले इस बात का जिक्र करते रहे लेकिन राजस्व विभाग का अमला अपनी जिम्मेदारियों से लगातार भागता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी नाराजगी विधायक वीर सिंह भूरिया भी जता चुके हैं। क्या अब जिले के कलेक्टर एसपी के समन्वय की तरह मेघनगर का पुलिस एवं राजस्व विभाग एक साथ चलेगा या फिर एक दूसरे पर का क्षेत्राधिकार होने की बात करके दोनों विभागों में खींचतान जारी रहेगी जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।