बीआरसी कार्यालय में पौधारोपण कर आज़ाद वाटिका की स्थापना

- Advertisement -

कट्ठीवाड़ा

अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की राष्ट्र की आज़ादी के अमूल्य बलिदान को चिरस्थाई रखने के लिए आज़ाद वाटिका की स्थापना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। ऐसे कार्यों से जनमानस में राष्ट्र हित, पर्यावरण, एवम पौधरोपण की भावना का संचार होगा। उपरोक्त विचार विधायक माधौसिंग डावर ने बीईओ एव बीआरसी कार्यालय कट्ठीवाड़ा में विकसित आज़ाद वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की कट्ठीवाड़ा क्षेत्र पर्यावरण और पौधारोपण और प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के मामले में सम्पूर्ण जिले में अव्वल स्थान पर माना जाता है, इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड स्थित शासकीय कार्यालय, आश्रम छात्रावास, हाईस्कूल एव हायर सेकेंडरी परिसरों में भी ग्रीन कट्ठीवाड़ा- क्लीन कट्ठीवाड़ा के नाम से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित करने की कार्ययोजना बनाई गई है। परिसर में आम, बादाम, काजू, अनार,कटहल, गुलमोहर, जामुन, निम्बू, नीम, अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। आज़ाद वाटिका के वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक माधौसिंह डावर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शर्मी पचाया, पूर्व जनपद अध्यक्ष भदु भाई पचाया, मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, जिला पंचायत सदस्य अमानसिंह भिंडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गौरव खरे, बीईओ एव बीआरसी शरद क्षीरसागर सहित अनेक जनपद सदस्य, सरपंच एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शरद क्षीरसागर ने कहा, की कार्यालय में आगन्तुक अतिधियों के लिए फलदार, छायादार वृक्षों से आच्छादित परिसर आकर्षण के केंद्र बनेगा। एवम इससे अभिप्रेरित होकर अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में भी वृक्षारोपण के प्रति नई चेतना विकसित होगी। आज़ाद वाटिका के उन्नयन एवम विकासकार्य में कार्यालयीन स्टाफ मण्डल संयोजक अशोक बारिया, बीएससी पंकज प्रजापति, कैलाश बघेल, दुष्यंतसिंह जाधव, जितेंद्र चौहान, दुर्गा ब्राह्मणे, अनिल कोरी, रश्मि तोमर, वीरेन्द्रसिंह बामनिया, धनराज भिंडे सहित दुलेसिंह, सोमसिंह, वरसिंह, गोविंद बामनिया, भारतसिंह, राकेश बारिया का सहयोग रहा।