जयस ने प्रतिभावान छात्रों को भारत का संविधान भेंट कर किया सम्मानित

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
समाजजनों ने प्रतिभावान छात्र को भारत का संविधान भेंट कर सम्मानित किया। गोलू पिता रतु किराड़ ग्राम गोलाआम्बा कक्षा 12वी की परीक्षा 2020 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिले में समाज व गांव का नाम रोशन किया है जिस पर आदिवासी युवा संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति जयस की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप भारत का संविधान एवं 1001 रुपए नकद प्रोत्साहन दिया गया। नरु किराड़ गोलाम्बा की और से 501 रुपए का नकद प्रोत्साहन दिया गया। यह पहला अवसर है कि क_ीवाड़ा क्षेत्र से कोई आदिवासी छात्र जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी जयस युवाओं ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। सम्मान समारोह के उपरांत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जयस के युवा संपत धाकड़, हितेश तोमर, करण चौहान, अर्जुन चौहान, सुशील तोमर, नरू किराड़, नरेश किराड़, नानसिंग चौहान, संदीप, रूपेश किराड़, नानसिंग चौहान, रोहित भयडिया, दिपांशु डुडवे, बालगिर किराड़, सुरसिंग चौहान एवं आदिवासी परिवार के सम्माननीय लोग उपस्थित थे।