जंगल से लकड़ियों की तस्करी करने की फिराक में थे लकड़ी तस्कर; वन विभाग ने धरदबोचा …

- Advertisement -

गोपाल राठौड़@ कठ्ठीवाड़ा
वन विभाग ने आज मुखबिर सुचना पर खरकाली गाँव के बिट क्रमांक 501 मे लकड़ी तस्करी होने कि सुचना मिली जिस पर कठ्ठीवाड़ा रेंजर योगेन्द्र सिग बिलवाल अपने दल के साथ बीच जंगल पहुंचे जहा एक टाटा 207 गाड़ी एक क्वालिस ओर एक मोटरसाइकिल जंगल मे खड़ी कर वाहन मे भरकर ले जाने कि फिराक मे थे, लेकिन तस्करो को भनक लगते ही भाग निकले दल मोके पर पहुंचा तो देखते की वहा से भाग निकले जब गाड़ियों के पास जाकर देखा कि कीमती खेर कि लकड़ी जोकी कत्था बनाने मे उपयोग होने वाली लगभग बीस लठ्ठे बीच जंगल मे काट दिए थे जिसकी कीमत लगभग 25 हजार बताइ जा रही हे जो लेकर भागने कि तैयारी मे थे योगेन्द्र सिग बिलवाल ने बताया कि कल DFO मैडम भी मोके का दोरा करेगे । इन लोगों का रहा सहयोग जीवन प्रकाश,पागुसिग मोहनिया,मांगी लाल भुरिया,सुरेन्द्र सोलंकी आदि