मचान से गीरकर कारीगर की मौत, ठेकेदारों के पास नहीं सुरक्षा के इंतजाम

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
 विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है की क्षेत्र में काम करने वाले गरीब आदिवासी मजदूर श्रम विभाग की लापरवाही या मिली भगत के चलते असमय काल का ग्रास बन रहे है। तथा नित्य गरीब मजदूरों को दुर्घटनाओं का सामना करते जान से हाथ धोना पड़ रहा है! ऐसी एक घटना आज दिनांक 16 मार्च को किला जोबट रोड पर कार्य कर रहे ग्राम निमथल निवासी कारीगर हेमता पीता सुमजी के साथ घटीत हो गई i बताया जाता है की सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं होने के कारण उक्त व्यक्ती मचान पर से गीरा और चिकित्सालय लाने से पहले ही चल बसा। उसे चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है की कारीगर हेमता किला जोबट रोड पर किसी डॉक्टर जोशी के यहां मकान बनाने का कार्य कर रहा था जो किसी निजी ठेकेदार को ठेके पर दिया गया है। विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है की जिले का श्रम विभाग मजदूर सुरक्षा के मामले में फिस्सडी साबीत हो रहा तथा निजी ठेकेदार इन गरीब आदिवासी मजदूरों का हर तरह से शोषण करने में लगे है न इन्हे कोई सुरक्षा प्राप्त है और न ही शासकीय रेट के अनुसार मजदूरी। बताया जाता है की मजदूरों के हीत को अनदेखा करने के एवज में ठेकेदारों द्वारा श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को हर माह एक निश्चित राशी प्रदाय की जाती हैं क्यो की यदी ऐसा नहीं होता तो मजदूरों के हीत को अनदेखा करने की हिम्मत किसी में नहीं होती। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है ।