पत्रकार की हत्या के विरोध में एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर की 25 लाख की सहायता राशि देने की मांग

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
मंदसौर जिले के पिपलियाना मंडी में नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध स्वरूप एसडीओपी एमएल पुरोहित को प्रेस क्लब जोबट द्वारा गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कड़ी निंदा कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन में पत्रकारों द्वारा मृतक कमलेश जैन के परिवार को 25 लाख की सहायता राशि देने की मांग की गई साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की गई। पत्रकार कमलेश जैन की हत्या को नईदुनिया समाचार पत्र द्वारा पत्रकार (नईदुनिया संवाददाता) न बताते हुए एक समाजसेवी बताया जिससे जोबट के सभी पत्रकारों में नईदुनिया पेपर के खिलाफ आक्रोश देखा गया। इस दौरान शहर के पत्रकार कमल पारीक, दिनेश उपाध्याय, अशोक हिंदुस्तानी, मनीष जोशी, सुनील जोशी, आकाश उपाध्याय, हर्षित शर्मा, राजेश उपाध्याय, राजेश जैन, मनीष वाणी, संजय सोमानी, सुनील खेड़े, रामेश्वर योगी, राजेश डुडवे, नरेंद्र जैन चिंटू अगाल, सोनू साल्वी मौजूद थे।