पटवारी साहब की शादी मे नाच रहे थे 1500 लोग ; शिकायत पर पुलिस का छापा ; एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

सुनील खेडे @ जोबट

बैतुल जिले मे पदस्थ ओर अलीराजपुर जिले के जोबट थाने के बिलासा गांव के मूल निवासी एक पटवारी साहब को लाकडाऊन के दोरान भारी भीड जुटाकर धुमधाम से शादी करना भारी पड गया .. किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस को इसकी सूचना दे दी ओर जब जोबट पुलिस मोकै पर पहुंची तो 1000 से 1500 के करीब लोग शादी की खुशियाँ मनाते हुऐ नाच गाना कर रहे थे अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर Live को बताया कि पुलिस ने मामले की वीडियोग्राफी करने के बाद पटवारी साहब के पिता कनु पिता हाबु चोहान के खिलाफ आयपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है गोरतलब है कि राज्य सरकार ने शादी मे केवल 50 लोगो की मौजूदगी रहने संबंधी शर्तो पर ही अनुमति देने का एलान किया था लेकिन पटवारी साहब ओर उनके पिता ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुऐ इतनी भीड इकट्ठी की थी हैरानी की बात यह है कि भीड मे ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने बेहद करीब रहकर नाच रहे थे ।