नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टर का दौरा, दिए निर्देश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
प्रदेश के 44 नगरीय निकायों के चुनाव की तारीख के एलान के बाद प्रशासन ने निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर गणेश शंकर मिस्र ने निकाय चुनाव के दौरान जोबट में बनाये जाने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्तिक के, एसडीम साकेत मालवीय और सेक्टर अधिकारी अजमेर सिंह गौड़ मौजूद थे। लगभग सभी बूथ का निरिक्षण कर कलेक्टर व एसपी ने सेक्टर अधिकारियो को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले में एक नगरपालिका और दो नगर परिषद के लिए आगामी 9 अगस्त को मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव की घोषण के बाद जिले के नगरीय क्षेत्रो में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है अचार संहिता के बाद कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों से राजनैतिक पोस्टर व बैनर भी हटाने के निर्देश दिए।