गायत्री शक्तिपीठ में इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वश्यरैया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर होगा आयोजित

- Advertisement -

सुनील खेड़े, जोबट
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ जोबट के तत्वावधान में 16 सितंबर रविवार को प्रसिद्ध इंजीनियर भारत रत्न डा. मोक्षगुंडम विश्वश्यरैया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ जोबट में ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट तथा डिप्लोमा इंजीनियर एसोशिएशन के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आये दिन क्षैत्र में स्थापित ब्लड बैंक में आवश्यकता के अनुसार रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गायत्री शक्तिपीठ जोबट में नेत्र संकलन केंद्र की तरह ब्लड बैंक की स्थापना के लिए चिकित्सा विषेशज्ञों से सलाह मशविरा किया जा रहा है ।
यह जानकारी गायत्री शक्तिपीठ जोबट के व्यवस्थापक डॉ शिवनारायण सक्सेना ने बताया कि रक्तदान शिविर में पंजीकरण की कार्रवाई प्रात:दस बजे से प्रारंभ होगी। दस बजकर तीस मिनट पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके शिविर का शुभारंभ करेंगे।रक्तदान करना किसी को जीवन का दान करना है इस दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र भिंडे ,खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ,टीम रक़्त दूत अलीराजपुर, जागरूक युवा मंच खट्टाली , सांई सेवा समिति नानपुर , रक्तदान समिति आंबुआ राठौड़ प्रयास ब्लड डोनेशन ग्रुप के द्वारा क्षैत्र में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। रक्तदान की कार्रवाई जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा की जाएगी।