अरिहंत एकेडमी में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया, सीनियर छात्रों को दी भावपूर्ण विदाई

- Advertisement -

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट में निजी शैक्षणिक संस्था अरिहंत एकेडमी के द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने माता सरस्वती की वंदना पर सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की जिसे विद्यालय के प्राचार्य शेलेंद्र  कोचर के मार्गदर्शन में बसंत उत्सव मनाया गया। जिसमे नम्रता उपाध्याय वाइस प्राचार्य ने बच्चो को बताया कि माँ सरस्वती को देवी के रूप में मनाते हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को स्वर का ज्ञान प्रदान करने वाली है। 

उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस समय से वातावरण में एक अनोखी आभा देखने को मिलती है और प्राकृतिक परिवर्तन होना बसंत पंचमी से चालू हो जाते हैं बसंत पंचमी कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालन  श्रीमती शांता जैन एवं विनोद जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शांता जैन द्वारा पुलवामा शहीदों को याद करते हुए आने वाले भविष्य के लिए बच्चों से आह्वान किया कि संस्था से निकलकर आने वाले भविष्य में आप ऐसी शिक्षा ग्रहण करे की आप समाजसेवी राष्ट्रवादी एवं जिम्मेदार व्यक्तित्व का निर्माण अपने अंदर हो सके जिससे आपके परिवार का समाज का एवं राष्ट्र का कल्याण हो सके वही कक्षा से अध्यनरत करके जाने वाले  जूनियर छात्रों ने 8 वी कक्षाओं के छात्र को भावपूर्ण विदाई दी गई उक्त कार्यक्रम का संचालन पुजा, नेनिया, नम्रता उपाध्याय, अदिति पारिख, गजानंद सर उर्वशी ठाकुर, मीनाक्षी मुवैल, रिया राठौर , आदी का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका रही।