आजाद नगर पुलिस ने बोलेरो और तूफान चोर को पकड़ा, बेचने के लिए आया था तभी दबिश देकर धरदबोचा

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से एक बोलेरो और एक तूफान जब्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है। 

चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी के वाहन बेचने के लिए आया है। इस पर चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने एसपी राजेश व्यास के निर्देशन व एसडीओपी नीरज नामदेव मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व सेजावाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी ने किया। पुलिस ने ग्राम झोतराड़ा में दबिश दी। जहां पर आरोपी आरोपी मोहन पिता वालसिंह चौहान भिलाला निवासी देहदला (जोबट) को धरदबोचा। उसके पास से बोलेरो एमपी 09 बीडी 3371 और बिना नंबर की तूफान जब्त की। दोनों वाहन उसने धार से चुराए थे। पूछताछ में उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं जिसके साथ मिलकर वह वाहन चाेरी करता था। आरोपी मोहन पर जोबट और आजाद नगर पुलिस थाने में भी अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रही है जहां से उसकी रिमांड मांगी जाएगी। कार्रवाई में इंजार्ज थाना प्रभारी सुनील रणदे, चौकी प्रभारी मनीष कुमार, आरक्षक जितेंद्र नरगांवे, आरक्षक भारत, आरक्षक सर्वजित भदौरिया, सैनिक अर्जुन का सहयोग रहा। एसपी राजेश व्यास ने बताया संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पर नजर रखे हुए हैं।