वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत छात्रों के बीच जाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने दी जानकारी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट में वन्य के अंतर्गत आज वन विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी ने जोबट में अरिहंत एकेडमी में बच्चो के बीच में जाकर वन्य जीवन के संरक्षण की जानकारी दी और बच्चो को बताया कि हमारे जीवन में वन्य जीवों कि क्या उपयोगिता है।

यह बताया वही जोबट क्षेत्र के आसपास पाए जाने वाले वन्य जीवों कि जानकारी भी दी गई और उनसे कैसे अपने जीवन को बजाया जा सके वह बताया जोबट परिक्षेत्र अधिकारी रितिका यादव ने बताया कि कभी वन्य प्राणी से सामना हो जाए तो कैसे अपनी रक्षा करना या कैसे अपने बचाव करना यह बात विस्तृत में समझाइस दि कई वही बच्चों ने भी अपनी जानवरों के प्रति अपनी रुचि अनुसार जानकारी एवं जिज्ञासा अनुसार सवाल किया गया जिसे अधिकारी यादव के द्वारा उन्हें मित्रवत दूर किया गया उक्त कार्यक्रम में वही बच्चों के द्वारा वाइल्ड एनिमल कि मनमोहक जानवरों कि तस्वीर बनाईं गई जिसमे ड्राइंग विजेता के रूप मे रजाक्षी मेडा फर्स्ट, नीति वाणी सेकंड, प्रियांशी थर्ड रही वही निबंध प्रतियोगिता विजेता संस्कार अलावा फर्स्ट , वैष्णवी चौहान सेकंड, लोकेश हनोतीया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हे विभाग के द्वारा प्रोत्साहन गिफ्ट दिया गया वन विभाग की ओर से पंकज मंडलोई एमडी मकरानी कार्यपालक वनपाल रिजिनाल्ड चौहान आदी उपस्थित रहे वही शिक्षण संस्था की ओर से राजबाला सोमवंशी, पूजा नेनिया, दीपेश जादोंन, अदिति पारिख,रिया राठौड़,सोभांगी सोनी आदी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.