जितेंद्र वर्मा, जोबट
स्वतंत्रता दिवस पर नाटक की प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण का महत्व बताया। नन्हें बच्चे पर्यावरण संरक्षण का संदेश छोटे-छोटे बच्चों को दिया। जोबट तहसील के प्राथमिक शाला भीलखेड़ी में नन्हे नन्हे बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण का जीवन मे महत्व क्या है जो नाटकीय प्रस्तुति दे कर समझाया, वैसे तो तहसील जिले व पंचायत तो में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम चल रहा है। वहीं 78 वें स्वंतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ प्राथमिक शाला भीलखेड़ी में भी मनाया गया। जहां नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने अंदाज में कविता व नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से पेड़ पौधों के संरक्षण व पेड़ पौधों का क्या हमारे जीवन में महत्व है यह नाटकी प्रस्तुति देकर समझाया इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सरपंच पदम मंडलोई , सचिव गजराज डावर, पैसा एक्ट समिति अध्यक्ष बिदेसिंग गड़रिया , मोबिलाइज संगीता गडरिया शिक्षिका श्री मति वंदना वाणी, सु श्री ललिता गड़रिया नीलेश भूरिया संहित , स्कूल स्टाफ व ग्रामीण जन मौजूद रहै ।
