कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन, फरवरी का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ

- Advertisement -

झाबुआ। जिले के समस्त जन शिक्षक, बीएसी, लेखापाल, एमआईएस, इंजीनियर तथा आउट सोर्स अंतर्गत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर वे कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। समस्या को लेकर सभी कर्मचारी कलेक्टर रजनी सिंह से मिले और वेतन भुगतान की मांग की। 

ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। फरवरी माह का वेतन भी 20 मार्च तक नहीं मिला। जबकि शासन के निर्देश है कि कर्मचारियों को प्रति माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाए। ज्ञापन में कहा समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को एनपीएस में अनुदान आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेवा अभिलेखों का संधारण भ्ज्ञी कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है। आवश्यक होने पर वेतन स्लीप आदि का वितरण भी नहीं किया जाता। कर्मचारियों ने समस्या का निराकरण करने की मांग की साथ ही ऐसी व्यवस्था करने को कहा कि प्रतिमा 1 तारीख को वेतन का भुगतान हो जाए।