हर्षोल्लास के साथ मनाया वीर कल्लाजी महाराज का जन्मोत्सव

- Advertisement -

अशोक बलसोरा, झाबुआ डेस्क

प्रतिवर्ष अनुसार मनाया जाने वाला वीर  शेषावतार वीर कल्ला जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी आत्मीयता एवं उत्साह के साथ मनाया गया। 24 अगस्त गुरुवार को मां नागणेचा कल्ला जी धाम शक्ति पीठ झाबुआ पर मनाया गया। 

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा कल्लाजी महाराज  की भव्य  मूर्ति  को पालकी में लेकर शाही सवारी के रूप में नगर भ्रमण किया गया। जिसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न झांकियां जिसमें दिल्ली से अघोरी भूतनाथ बाबा भोलेनाथ की बारात हनुमान राधा कृष्ण एवं उज्जैन की शाही सवारी की डमरु वाली टीम क्षेत्र के सुप्रसिद्ध  के बड़नगर के बैंड आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे इसी बीच में जगह-जगह गादीपति संतोष सिंह गहलोत का पुष्प मालाओं एवं श्रीफल आदि से बहुमन  किया गया। वहीं उत्साहित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह गरबा नृत्य पर अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए दोपहर 3:00 बजे मंदिर प्रांगण में नगर भ्रमण करने के पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ जिसमें महा आरती 151 दीप से उतारी गई एवं दिव्या गादी दर्शन का लाभ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने लिया। पश्चात भोजन प्रसादी आदि का लाभ लिया। इस अवसर पर राजस्थान मुंबई मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। जिसमें इंदौर उज्जैन देवास धार  बागली रतलाम अलीराजपुर बड़वानी दाहोद लुडावड़ा  बांसवाड़ा कुशलगढ़ थांदला पेटलावद राणापुर  पारा आदि स्थानों से उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति ने सभी उपस्थित मातृशक्ति माता बहने एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।