संतो के सानिध्य में सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश देने गांव-गांव पहुंच रही स्नेह यात्रा

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया (झाबुआ) 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा सामाजिक समरसता और एकजुटता का अलख जगाने के लिये निकली जा रही स्नेह यात्रा जिले के गांव- गांव पहुंचकर सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश दे रही है। यात्रा में राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 आचार्य स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वतीजी महाराज, , गायत्री परिवार अपने आशीर्वचन देकर समाज में प्रेम, सौहार्द एवं समरसता का भाव जगा रहे है। 

स्नेह यात्रा शुक्रवार को बामनिया  पहुंची, जहां संतो ने अपने आशीर्वचन देकर जनसमुदाया से आव्हान् किया सभी समरस भाव से एकजुटता से मिलजुलकर रहे तथा कंधे से कंधा मिलकार राष्ट्रहित में कार्य करें। जन अभियान के जिला समन्वयक श्री  भीमसिंग डामर द्वारा यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा प्रदेश के सभी 52 जिलों में 16 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य आयोजित की जा रही है। यात्रा का उद्देश्य लोगों में आपसी एवं सामाजिक मतभेद वा  भेदभाव भुलाकर समरसता को बढ़ावा देना है। संतो द्वारा आशीर्वचन उपरांत ग्रामीणजनों को रक्षा सूत्र बांधे गए ! स्नेह यात्रा का बामनिया नगर वासियों ने स्वागत कर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर खेड़ापति मंदिर पुजारी कैलाश तिवारी, सुमन शास्त्री, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत,अजय जैन,सोहन डामोर, सत्यनारायण शर्मा,अशोक लोदावरा,पवन भटेवरा, प्रताप सिसोदिया संजय मखोड़, बलराम माहेश्वरी,घनश्याम माहेश्वरी,घनशयाम गुर्जर, सुमित अग्रवाल,लोकेंद्र कटकानी,लोकेंद्र गेहलोत,अमरसिंह डामोर, सचिन बसोड़,दिनेश भाटोदरा, राहुल राठौर आदि उपस्थित थे