कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के आवेदन पर प्रबंधक महिपाल राणावत व संचालक भुवानसिंह गोखले पर एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

जितेन्द्र वर्मा/सुनिल खेडे @ जोबट

कुछ दिनो पूर्व ग्राम बेटवासा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अनियमितता को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे प्रकाशित हो रही थी। इसी को लेकर आज कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनिता मसराम द्वारा उक्त उचित मुल्य दुकान का ओचक निरक्षण किया गया। जिसमें कई अनियमितता के साथ रिकार्ड अनुसार लगभग 35-40 हजार रुपए का अतिरिक्त राशन पाया गया। चोकाने वाली बात सामने आई कि हितग्राहियों की पीओएस मशीन से रसीद निकाल हितग्राहियों को राशन सामग्री वितरण नही की गई । वही उक्त दुकान पर नियमानुसार दिशानिर्देश, स्टॉक एवं बिक्री का संधारण उपलब्ध नही होना आदि भी पाया गया।

महिपाल राणावत

सुनिता मसराम द्वारा प्रस्तुत आवेदन व जांच प्रतिवेदन के बाद आदिम जाति सेवा संस्था के प्रबंधक महिपाल राणावत व शासकिय उचित मूल्य दुकान बेटवासा क्रं0 4908034 विक्रेता भुवानसिंह गोखले पर म0प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2015 की 10(3)(4), 11(1)(2)(3)(4)(6)(8),13(2), 18 व प्राधिकार पत्र की कई शर्तो का उल्लंघन व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 कर दोषी पाया जाकर प्रस्तुत आवेदन के आधार पर एफ0आई0आर0 दर्ज की गई ।