BIG NEWS: बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, कभी भी खोले जा सकते है माही बांध के गेट

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर/सलमान शेख@ झाबुआ Live 
पूरे अंचल में सावन भी मेहरबान हो गया, लगातार क्षैत्र में झमाझम और रिमझिम बारिश का दौर जारी हैं। इससे बांध व नदियो में पानी बढ़ गया हैं। वहीं किसानो के चेहरे मायूस हैं। लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत भी बनने लगी है। रातभर में रिकार्डतोड़ साढ़े 4 इंच बरसात दर्ज की गई।
माही के गेट कभी भी खोले जा सकते है-
वहीं अब यह बड़ी खबर आ रही है कि पेटलावद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से झाबुआ-धार जिले के सीमा पर माही मुख्य बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते है। ईई पीसी सांकला ने बताया यहां कुल आठ गेट हैं। बांध का जलभराव प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। इसका लेवल 451.50 मीटर है। बांध में 449.80 मीटर तक जलस्तर तक पानी भर चुका हैं। अब सिर्फ 2 मीटर पानी आना शेष हैं। उन्होनें बताया इस वर्ष डेम को 10p प्रतिशत भरा जाएगा। इसी के साथ मुख्य गांव के नजदीक से गुजरने वाली नदियों में पानी बढ़ गया। रतलाम की ओर ग्राम घुघरी तथा बदनावर की ओर ग्राम खाखरोटा के पास से गुजर रही माही नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। पूरे क्षैत्र में अलर्ट जारी किया गया है। नदी के आसपास ग्रामीणों को नहीं आने की हिदायत भी दी गई। गेट फिलहाल नही खोले जा रहे है, लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गेट कभी भी खोले जा सकते है। गेट खोलने से पहले निचले ईलाको में सायरन के माध्यम से मुनादी कराई जाएगी। इसके बाद ही गेट खोले जाएंगे।
*पिछले वर्ष कुल बारिश का आंकड़ा हुआ पार-*
बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगस्त माह के एक सप्ताह में ही बारिश ने पिछले वर्ष हुई बारिश का रिकार्ड तोड़ दिया। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार रातभर में 114.2 मिमी यानि साढ़े 4 इंच बरसात रिकार्ड की गई। जिससे आज तक कुल वर्षा 609.4 मिमी यानि 24 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष कुल वर्षा 613.2 मिमी यानि 24 इंच बारिश ही हुई थी। इस लिहाज से अभी तक बारिश अंचल में अच्छी हुई है। भू अभिलेख से मिली जानकारी अनुसार वर्षाकाल 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है। इस अवधि में क्षैत्र की औसत वर्षा 33 इंच है। वहीं बारिश का दौर जारी है। जिससे यह आकंड़ा बहुत जल्द पार हो जाएगा। बारिश लगातार जारी है।