5 से 11 दिसंबर तक होने वाली मालव माटी संत नागरजी की भागवत कथा की तैयारियों में जुटे भक्त

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

माँ सरस्वती के वरद पुत्र, प्रसिद्ध कथा वाचक, मालव माटी के संत पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से 5 से 11 दिसंबर तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के दिन जैसे जैसे समीप आ रहे है वैसे वैसे ग्रामवासियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है । आयोजन की व्यवस्था, रूपरेखा को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है । विभिन्न कार्यों को लेकर अलग-अलग समितियों को उनके दायित्व सौपे जा चुके है। संत कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से खवासा में प्रथम बार हो रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर युद्ध स्तर पर

चल रही तैयारी की कुछ प्रमुख झलकियां –

● 70 हजार स्क्वेयर फ़ीट में शामियाना लगाया जा रहा है।
● संतश्री के कुटिया जिसमें शयन कक्ष, भोजन कक्ष, मुलाकात कक्ष, स्टॉफ कक्ष बन कर तैयार।
● पेयजल आदि हेतु 2 ट्यूबवेल से कथा स्थल तक पाइप लाइन बिछा दी गई है व जल प्रदाय शुरू हो गया है।
● मंडी परिसर में भोजन शाला बनाई जा रही हैं ।
● कथा के दौरान मंच के आगे रंगोली बनाई जाएगी ।
● व्यवस्था हेतु ग्रामवासियों द्वारा बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ सहयोग कर रहे है ।
● सम्पूर्ण कथा के लाभार्थी भागीरथ जी, रामचंद्रजी, रणछोड़जी चौहान परिवार खवासा-रतलाम है।