12वीं में 93 फीसदी अंक अर्जित करने पर राधा पाटीदार का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोल्ड मेडल भेंट कर किया सम्मानित

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

स्कूल चलें हम अभियान 2019-20 सत्र की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में की। इस दौरान वर्ष 2018-19 में जिले को प्रदेश में गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मानित किया। इसी कड़ी में पेटलावद विकासखंड के ग्राम बनी की छात्रा राधा पिता हरिराम पाटीदार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की हायर सेकेंडरी स्कूल की 12वी में अंग्रेजी माध्यम से वाणिज्य संकाय में 93 फीसदी अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान बनाने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान  राधा की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में स्कूल चले अभियान के अंतर्गत गोल्ड मैडल ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राधा को सम्मानित होने पर बहुत खुश है। जैसे ही राधा अपना सम्मान लेकर अपने गाँव बनी पहुची परिवार वालो का खुशी का ठिकाना नही रहा। दादाजी जगन्नाथ पाटीदार दादी मांगबाई, पिता हरिराम पाटीदार माता पवित्रा पाटीदार मिठाई खिलाकर खुशिया झहिर की। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर डॉ देवेंद्र शर्मा (शास्त्री), सरपंच राजू गणावा, उपसरपंच चन्दा जीवन पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, हेमन्त शुक्ला, जीवन भट्ट, मणिलाल जैन ,राधेश्याम पाटीदार ,मुकेश पाटीदार अध्यापक अश्विन पाटीदार आदि ने बधाई दी। राधा अभी इंदौर में सीए की तैयारी कर रही है। जैसे ही राधा को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने का पता चला उसको खुशी का ठिकाना नही रहा वह इंदौर से झाबुआ आई। जिले में प्रथम आने पर एसडीएम हर्षल पंचोली ने मतदाता जागरूकता अभियान झाबुआ का ब्रांड एम्बेसडर नाम देकर समान्नित कर चुके है।

)