होमियोपैथ दिवस पर चिकित्सक का हुआ सम्मान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क ॥ 10 अप्रैल कल शाम को झाबुआ के राजवाड़ा चोक पर निजी चिकित्सक संगठन झाबुआ द्वारा विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर होमियोपैथी के जनक डॉ हैनिमैन की 260 वी जयंती धूम धाम से मनाई गयी एवं होमियोपैथी के पित्र पुरुष को याद किया।

इस अवसर पर झाबुआ  कलेक्टर बी चंद्रशेखर मुख्य अतिथि थे साथ ही अध्यक्षता सी एम एच ओ डॉ राजनी डावर द्वारा की गयी IMG-20150411-WA0186IMG-20150411-WA0188IMG-20150411-WA0195IMG-20150411-WA0196कार्यक्रम के विशेष अतिथि झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंहजी बारिया एस डी एम् झाबुआ अम्बारामजी पाटीदारजिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा वरदान हॉस्पिटल के संचालकडॉ विक्रांत भूरिया थे कार्यक्रम का शुभारम्भ होमेओपेथी के जनक डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर माननीय कलेक्टर महोदय एस डी एम् साहब डॉ एलएस राठौर एवं डॉ लोकेश दवे द्वारा किया गया। स्वागत की कड़ी में सर्व प्रथम जिलाधीश महोदय का स्वागत संगठन के अध्यक्ष डॉ एल एस राठौर द्वारा किया गया।सी एम एच ओ मैडम का स्वागत डॉ राठौर मेडम एवं डॉ शीना भूरिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ लोकेश दवे ने होमियोपैथी आने वाले सदी की चिकित्सा पद्दति के ऊपर प्रकाश डाला की किस प्रकार एलॉपथी के लगातार साइड इफ़ेक्ट हम देख रहे है। साथ ही विगत 215 वर्षो से होमियोपैथी द्वारा बिना किसी दुष्परिणाम के लोगो को सम्पूर्ण उपचार किया जा रहा है।आज सम्पूर्ण विश्व में लगभग 5 अरब लोगो द्वारा होमियोपैथी का उपयोग किया जा रहा है।इसके बाद मेघनगर से डॉ अमित मेहता द्वारा डॉ हैनिमैन की जीवनी पर प्रकाश डाला।झाबुआ से डॉ अमित जैन द्वारा होमियोपैथी दवाई की कार्य करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।डॉ इरफ़ान खान द्वारा होमियोपैथी के बारे में भ्रांतिया एवं वास्तविकता पर व्याख्यान दिया।डॉ राठौर द्वारा निजी चिकित्सक संगठन झाबुआ के प्रारम्भ से अब तक के कार्यो का वाचन किया गया।चिकित्सा सम्मान समारोह के संचालन की बागडोर डॉ दीपेश बैरागी रानापुर ने संभाली सर्वप्रथम महिला शक्ति डॉ चारुलता दवे का सम्मान कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया।डॉ इरफ़ान कमाल दीवाली का सम्मान डॉ डावर मैडम द्वारा किया गया।डॉ कैलाश पाटीदार का सम्मान डॉ सी एल वर्मा द्वारा किया गया। अंत में जिले में होमियोपैथी के पितृ पुरुष रानापुर के स्वर्गीय श्री सागर्मलजी राठी को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया जो की उनके सुपुत्र श्री दिलीपजी माहेश्वरी द्वारा ग्रहण किया गया।सी एम् एच ओ डॉ रजनी डावर मैडम द्वारा संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्वस्थ कार्यक्रमो में निजी चिकित्सको के सहयोग की अपेक्षा की बात कही।माननीय जिलाधीश महोदय द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा की होमियोपैथी वास्तव में एक उत्कृष्ट चीकित्सा पद्दति है।उन्होंने मंच से आह्वान किया की होमियोपैथी को उसका उसका उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए चिकित्सको को पूर्ण प्रयास करने चाहिए।यही डॉ हैनिमैन को सच्ची श्रधांजलि होगी। साथ ही आपने कहा की कोई भी क्वालिफाइड चिकित्सक चाहे वो किसी भी पद्दति का हो को झोलाछाप नहीं कहा जा सकता। सभी चिकित्सक सम्माननीय होते है।कार्यक्रम के अंत में पिटोल से पधारे डॉ राहुल नागर ने सभी अतिथियों एवं दूर दराज से पधारे अतिथियों का आभार माना।