हैंडपंप सफाई व स्वच्छता की अभियान का प्रचार

- Advertisement -

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य व बौद्धिक सत्र के अंतर्गत गोद ग्राम चारोलीपाड़ा में चैथें दिन स्वयं सेवकों ने विभिन्न फलियों में जाकर स्थित हैंडपंपों का सर्वे कर साफ-सफाई की। ग्राम में सरपंच फलिया, काना फलिया, आमली फलिया, परमार फलिया, भूरिया फलिया, तड़वी फलिया, भगत फलिया, माल फलिया, खराड़ी फलिया, मंडोड फलिया, बामन फलिया एवं स्कूल फलिया के माताजी के परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियन चलाते हुए ग्रामवासियों का जागरूक किया।

1

बौद्धिक सत्र के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने अपने समूह में से ही अध्यक्ष दिलीप मेड़ा, मुख्य अतिथि मनीषा सांकला स्वयं सेवक को बनाते हुए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में स्वयं सेवकों ने बढ-चढ कर भाग लिया। खेल सत्र में चेयर रेस आयाजित की गई जिसमें स्वयं सेवक कांतिलाल मेड़ा छात्र इकाई में प्रथम व छात्रा इकाई में ज्योति रायपुरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह पुरस्कार महाविद्यालय के पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जेएस भूरिया द्वारा स्वयं सेवकों को प्रदाय कर उनका उत्साहव़र्द्धन किया।