स्टूडेंट व कॉलेज स्टाफ ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

- Advertisement -

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों द्वारा आयुक्त, मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार स्व.सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। साथ ही महाविद्यालय में भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एससी जैन एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जेसी सिंहा ने कहा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा से ही हम राष्ट्र को एक सूत्र में बांध सकते हैं, उनके विचार आज भी प्रासंगिक है । इस अवसर पर डॉ. अंजना मुवेल, प्रो. जेएस भूरिया, डॉ. आरएस अजनार, डॉ संजु गॉधी, डॉ मेडा, प्रो पीएस डावर समेत कॉलेज स्टॉफ मौजूद था।