सडकों मे गढ्ढे या गढ्ढे मे सड़क ?

- Advertisement -

झाबुआ  live के लिऐ कल्याणपुरा से उमेश चौहान 

IMG-20150925-WA0046

झाबुआ से मेघनगर और पिटोल को जोड़ने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग पर वाहन चालको को झाबुआ से फूलमाल तक की सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे पड़ने से काफी परेशानियो का सामना उठाना पड़ रहा हे

सड़को पर गड्ढे इतने बड़े बड़े हे की वाहनो का वही दम निकल जाता हे और छोटे वाहन तो आए दिन गड्डो में टॉयर आने से फस जाते हे जगह जगह गड्ढे होने के बावजूद इस और किसी का ध्यान नही हे

और खासकर कोई मरीज को अगर झाबुआ से दहोद रेफर करना होतो खासी परेशानिया होती हे पुरे रोड  पर कहि भी पेकवर्क नही किया गया हे हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हे ऐसे में मरीज रास्ते मेही दम तोड़ दे ये हालत हे इस रोड की ।IMG-20150925-WA0045

जबकि इस राजमार्ग से रोज शाशन प्रशाशन के अधिकारी जनप्रतिनिधि गुजरते हे फिर भी इस और किसी का ध्यान नही हे

कम से कम इस रोड पर पेचवर्क तो किया जा सकता हे जिससे बड़े बड़े गड्डे भर जाएंगे तो वाहन चलको को थोड़ी राहत मिलेगी

और वेसे भी बारिश के कारण पूरा रोड पहले से ज्यादा गड्डो में तब्दील हो चूका हे ।