संकल्प ग्रुप ने ग्रामीण किशोरियों-महिलाओं के लिए आयोजित  की आहेली की 15वीं वर्कशॉप

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
संकल्प ग्रुप के सदस्यों द्वारा झाबुआ के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्य क्षेत्र के अंतर्गत या कार्यशाला आयोजित की जाती है जिसमें आज पिटोल की खाटापानी आंगनवाड़ी में ये कार्यशाला आयोजित की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा सोनी के सहयोग से ग्रामीण किशोरियों को  सेहत, सुरक्षा, संस्कार, आत्मरक्षा, सजगता दायित्व व सकारात्मकता के आधार पर समझाइश दी। ग्रुप की शारदा कुमावत ने शिक्षा के क्षेत्र में किशोरियों प्रोत्सहित करते हुए होस्टल सुविधा की जानकारी दी। ज्योति त्रिवेदी ने शासन की योजनाओं को उनकी ही बोली में समझाकर सहयोग दिया। कार्यक्रम में मुक्ता त्रिवेदी ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। ग्रुप की भारती सोनी ने पारिवारिक पृष्ठभूमि से जोडक़र होने वाली घटनाओं पर सतर्कता पर बात की व भविष्य में सहयोग विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में  में बच्चो को अन्नप्रासन्न किया गया। साथ ही  महिलाओ और किशोरियों को पेपर वकपडे के बैग बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग गंगा सोनी, पूनम चौहान कार्यकर्ता कालाखुट उषा पंवार, सहायिका थावरीबाई हजला,  कुमारी उषा, सीमा, ममता, जमना, शीला का योगदान सराहनीय रहा।