व्यापारी पर बिलिडोज क्षेत्र में हुआ जानलेवा हमला, 3 लोगो पर प्रकरण दर्ज

- Advertisement -

 नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

कल शाम बिलिडोज क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों एव कर्मचारियो, 2 गिरदावर,एक पटवारी और फॉरेस्ट बीट प्रभारी के साथ अपनी जमीन को चिन्हित करने गए। झाबुआ के व्यापारी राजेश शर्मा पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों ने हमला कर दिया। व्यापारी की जान पास की गुमटी में रहने वाले ग्रामीण परिवार ने बचाई  गिरदावर एवम फॉरेस्ट बीट प्रभारी मारपीट व पत्थरबाजी के बीच मौके से फरार हो गए। व्यापारी राजेश शर्मा झाबुआ को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । 8 हमलावरों ने मिलकर व्यापारी शर्मा की बेरहमी से पिटाई की है। हमला करने वालों में पेमा मेडा,कालू पिता पेमा मेडा,वेसिया पिता पेमा मेडा,मुकेश पिता पेमा मेडा,गोली पिता कालू मेडा,सागर पिता कालू मेडा,प्रकाश पिता कालू मेडा एवम एक महिला पर आरोप आरोप लगाया गया है, सभी आरोपी एक ही परिवार के बताए जा रहे है,।

बिलिडोज़ में अपनी जमीन का सीमांकन करवाये गए व्यापारी से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। 3 आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294,323,506 एवं 34 के तरह प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। सुरेंद्र सिंह गाडरिया, थाना प्रभारी झाबुआ