विशेष अपराधों के प्रति शासन संवेदनशील, स्टेट को-ऑर्डिनेटर की हुई नियुक्ति; झाबुआ के थांदला से इनकी हुई नियुक्ति

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@ थांदला
महिला एवं बालको के विरुद्ध, अनुसूचित जाति-जनजाति, एनडीपीएस, वन एवं वन्य प्राणियों के विरुद्ध होने वाले गंभीर अपराध एवं समाज पर विपरीत रूप से व्यापक प्रभाव डालने वाले विशेष प्रकरणों के प्रति मध्य प्रदेश शासन संवेदनशील है। जिसके संबंध में समय-समय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा स्टेट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। जिससे मध्य प्रदेश राज्य के निर्देशों का समुचित पालन कर संवेदनशील मामलों में त्वरित न्याय प्रदान किया जा सके।
मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि इसी तारतम्य में त्रिलोक चंद बिल्लोरे उपसंचालक अभियोजन धार को अनुसूचित जाति -जनजाति अधिनियम के प्रकरणों हेतु अकरम शेख जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर को एनडीपीएस के प्रकरणों हेतु , सीमा शर्मा विशेष लोक अभियोजक रतलाम को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों हेतु, मनीषा पटेल विशेष लोक अभियोजक भोपाल को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों हेतु तथा सुधासिंह भदौरिया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भोपाल को वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जिससे संपूर्ण मध्यप्रदेश में संवेदनशील मामलों की त्वरित सुनवाई कर समुचित न्याय प्रदान किया जा सके एवं उक्त प्रकरणों की समुचित समीक्षा की जा सके।
इसी क्रम में वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित अपराधिक
प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु रवि प्रकाश राय एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु वर्षा जैन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी थांदला को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है।