लाडक़ी नदी पर अवैध रूप से विद्युत मोटरे लगाकर लगातार पानी खींच लोगों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
आज बाछीखेड़ा एवं गुवालरुंडी गांव के जागरुक लोग एसडीएम हर्षल पंचोली को एक ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्थित लाडक़ी नदी लगातार सूख रही है और इसकी असल वजह है कि नदी के समीप खेतों में अपनी फसलों को सिंचाई करने के लिए लगातार इस नदी से मोटरों द्वारा पानी खींचा जा रहा है। ग्रामीणों की मांग थी कि लाडक़ी नदी में आसपास के लोग अपने खेतों के लिए यूं ही अवैध रूप से पानी खींचते रहे तो आगामी ग्रीष्म ऋतु में पशु-पक्षियों एवं जंगली जानवरों को पानी नहीं मिलेगा। साथ ही गांव के लोग भी अवैध रूप से लगातार पानी खींच रहे लोगों के कारण गांव के लोग भी भीषण जल समस्या से जूझने की कगार पर है। ग्रामीणों ने एसडीएम हर्षल पंचोली को अपनी ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जल्द ही लाडकी नदी को अवैध विद्युत मोटरे लगाकर पानी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि पानी नदी का पानी बच सके और इससे ग्रामीणों को आगामी अप्रैल, मई-जून माह में पानी की किल्लत से जूझना न पड़े। इस पर एसडीएम हर्षल पंचोली ने ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत ध्यान देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
)