रात के अंधेरे में गायो का वध कर रहे थे 10 अज्ञात लोग; ग्रामीण पहुंचे तो बाइक छोड़कर भागे, FIR दर्ज

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
बीती रात कुछ संदिग्धों के गांव में बाइक से घूमने को लेकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। हालांकि जब ग्रामीण इकट्ठा होकर जिस स्थान पर पहुंचे तो जो उनके सामने दृश्य था उसे देखकर चौक गए। वहां 2 गाय कटी हुई थी और 1 गाय का मांस वही पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुरा के ग्राम एजनपुरा में देर रात कुछ लोग गाय का वध कर रहे थे, लेकिन उनकी इस योजना पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया। रिपोर्टकर्ता अनसिंह ने बताया कि देर रात उसके गांव के रहने वाले पुनिया पिता मालजी का फोन आया कि तीन बाइक सवार बन्द हेडलाइट कर उसके घर के पास जंगल की तरफ आना जाना कर रहे है। जब गुंदीपाड़ा ले तड़वी दोलसिंह, पुनिया, हावसिंह, ईश्वर, मनहोर आदि इकट्ठे होकर जंगल की ओर निकलें। तीखी डूंगरी के नीचे तलाई में 8 से 10 लोग अंधेरे में भागते उन्हें दिखाओ दिए। जब वह पास पहुंचे तो तलाई में 2 गायो की खाल उतार रखी थी और एक गाय के चारो पेर काट दिए, यही नही गाय का मांस भी काटकर प्लास्टिक में रखा हुआ था। वही 3 दराते, 2 एल्युमिनियम के तपेले, 2 रस्सी, 15 सीमेंट की थैलिया, एक लकड़ी का गुटका भी वहां रखे हुए थे। उसके बाद सभी ने पुलिस को सूचना दी। रात में ही मोके पर टीआई केएल डांगी ओर उनकी टीम पहुंची ओर सभी बरामद कर थाने लाया गया। जहां ग्रामीण की रिपोर्ट पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मप्र गोवंश अधिनियम 2004 की धारा 4, 5,9 व पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (घ) के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
वहीं मोके से मिली बाइक (एमपी 45 एमएल 7241) को भी जब्त करकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।