युवक-युवती को बेरहमी से पीटने वालो का वीडियो हुआ वायरल, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

 गौरव कटकानी@कालीदेवी

 3-4 दिनों से एक वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे 1 लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी । खास बात तो यह है कि लड़की जिस लड़के के साथ भागी थी असल में वह एक ही परिवार के थे और रिश्ते में भाई – बहन लगते थे । जब लड़की के अन्य भाइयो ने लड़की को अपने प्रेमीके साथ देखा तो उन्होंने दोनों के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की ओर उनका एक भाई इस सारे मामले की वीडियो बना रहा था । उस लड़के ने वीडियो अपने दोस्तों को व्हाट्सएप्प के जरिये भेजी जहाँ से यह वीडियो अनेक ग्रुपो में पहुच गई । जब यह वीडियो पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने देखी तो उन्होंने तत्काल जिले के सभी थानों में इसकी वीडियो की सूचना दी और वीडियो से संबंधित सारी जानकारी निकालने के निर्देश दिए । जिस पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी अपनी मुखबिरी लगाना शुरू की तब कालीदेवी थाना प्रभारी गौरव पाटिल को पता चला कि उक्त वीडियो ग्राम छोटी दूधी का है और इस वीडियो में जो लोग मारपीट कर रहे है वो भी ग्राम छोटी दूधी के होकर उनके नाम पतो की जानकारी ली । इस पर थाना प्रभारी  गौरव पाटिल (prob.d.s.p ) अपने बल के साथ ग्राम छोटी दूधी पहुचे ओर सभी आरोपियों को उनके घर से धरदबोचा । पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कालीदेवी थाने पर लाई फरियादी – थावरिया पिता हिमंता मेड़ा निवासी मचार फलिया ग्राम छोटी दूधी (जो ली लड़की के पिता है) ने रिपोर्ट लिखवाई की उनकी लड़की और 1 लड़का जिसका नाम सुनील है उन दोनों के साथ 4 लोगो ने बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की फरियादी ने सभी आरोपियों के नाम भी लिखवाए 1) भवरसिंह पिता अकरम मचार उम्र 32 वर्ष । 2) अकरम पिता रूपसिंह मचार उम्र 50 वर्ष । 3) कालू उर्फ नेमा पिता कलसिंह बारिया उम्र 30 वर्ष । 4) दीवान पिता अकरम मचार उम्र 20 वर्ष सभी निवासी छोटी दूधी के होकर फरियादी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ कालीदेवी थाने पर धारा 293,294,323,506,34 i.p.c के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । तथा उक्त घटना में इस्तेमाल की गई तूफान वाहन क्रमांक mp09bc3816 को भी जब्त कर कालीदेवी थाने पर लाए । जब इस संबंध में थाना प्रभारी श्री गौरव पाटिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल फरियादी ने 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही यही ओर अन्य किसी का नाम आता है तो सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी को भी बक्शा नही जाएगा । कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री गौरव पाटिल , सब इंस्पेक्टर  अशफ़ाक़ खान , ए.एस.आई श्री यादव , प्रधान आरक्षक राजेश गुर्जर , प्रधान आरक्षक प्रवीण पाल , आरक्षक रविन्द्र बर्डे , आरक्षक राजू , आरक्षक राहुल , चालक कैलाश चौहान एवं समस्त बल का सराहनीय सहयोग रहा ।